जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले स्थित चौमूं उपखण्ड में सोमवार की देर रात महज किराए के 10 रुपए देने की बात को लेकर एक पिकअप चालक ने एक यात्री को कटार घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक चौमू के वार्ड नम्बर 9 निवासी मंगलचंद कुमावत था। जो चौमूं जाने के लिए पिकअप में सवार हुआ था।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि चौमूं के वार्ड नम्बर 9 बारावाली ढाणी निवासी मंगल पुत्र किशनलाल कुमावत अपने बड़े भाई भंवर सिंह के साथ चौमूं जाने के लिए टोडी मोड़ पर खड़ा था। तभी उन्होंने एक पिकअप को रुकवाया। पिकअप टोडी से चौमंू जा रही थी। उसमें पहले से ही कुछ सवारियां बैठी थी। वे भी उसी में बैठ गए। जब वे चौमूं स्थित राजमार्ग के भोजलावा कट पर उतरे तो रींगस के रामपुरा निवासी चालक शिवपाल चौधरी ने उनसे सवारियों के प्रति सवारी 20 रुपए मांगे। इस पर दोनों भाईयों ने उससे कहा कि किराया तो केवल 10 रुपए ही होता है तुम 20 रुपए क्यों ले रहे हो। हमें राजमार्ग पर ही छोड़ दिया, जबकि चौमूं शहर के अंदर छोडऩा था।
इसी बात पर उनकी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि चालक ने कटार निकाल कर सीधे मंगल पर हमला कर दिया। जिससे मंगल की घायल हो गया तो शिवपाल मौके से भाग छूटा। बाद में उसे सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर बड़ी संख्या में लोग सीएचसी आ डटे। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। वहीं मामला सामने आने के साथ टीम गठित कर आरोपी की पहचान की। जहां उसे धरदबोचा गया।