जयपुर. क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ध्यान से पढ़िए ये खबर । फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग मार्किट का बहुत बड़ा नाम हैं | हाल ही में फ्लिपकार्ट ने अपनी रिटर्न पॉलिसी में बदलाव किया है, और इस बदलाव के तहत अगर आप फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदते हैं और किसी कारण उसे वापस कर देते हैं, तो उसका पैसा फ्लिपकार्ट द्वारा रिफंड नहीं किया जाएगा। मोबाइल, वेयरेबल्सस, कंप्यूजटर, कैमरा, ऑफिस सामान और पर्सनल केयर फर्नीचर पर यह नया बदलाव लागू किया जायेगा| फ्लिपकार्ट ने कहा, कंपनी की ओर से कस्टमर्स के लिए कई ऑफर दिए जा रहे| फ्लिपकार्ट के 1800 प्रॉडक्ट्स में से कस्टमर्स सिर्फ 1150 प्रॉडक्ट्स पर सेल्फ सर्विस ऑप्शन के जरिए रिफंड की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। सभी कैटिगिरीज में से दो तिहाई प्रॉडक्ट्स पर फ्लिपकार्ट की रिफंड पॉलिसी लागू है। हर दिन फ्लिपकार्ट पर 25,000 प्रॉडक्ट्स रिफंड होते हैं, 60 फीसदी मामलों में यह हाथों हाथ हो जाता है।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिफंड करते तो उसका शिपिंग चार्ज भी आपको ही देना होगा | इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोडक्ट्स को आप १० दिन में रिफंड करा सकते हैं | आपके फोन में कोई परेशानी होने पर उसे ट्रबलशूट के जरिए सही किया जाएगा। कपड़ों, फैशन एक्सेलसरीज और लैदर के सामान पर 30 दिन की रिटर्न पॉलिसी लागू की गयी हैं |