Jhulelal
Jhulelal

अजमेर। झूलेलाल जयंती समारोह समिति की चेटीचण्ड महोत्सव 2018 मनाने की 18 फरवरी सांय 5 बजे से स्वामी काम्पलेक्स में बैठक आयोजित की गई हैॅ। 16 दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव पखवाड़ा आगामी 10 मार्च से 25 मार्च 2018 तक आयोजित किया जायेगा।

प्रवक्ता हरी चंदनाणी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चेटीचण्ड पखवाडा मनाया जाता है व चेटीचण्ड का महा पावन पर्व के अवसर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, पूज्य झूलेलाल मन्दिरों की कमेटियों सहित मौहल्ला पंचायतों द्वारा आयोजित होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों को चर्चा कर अंतिम रूप देने के लिए सभी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में पखवाडे में सामूहिक रूप से आयोजित धार्मिक समारोहों पर विचार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY