नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे.एस.खेहर ने बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मौजूदगी में जस्टिस खेहर ने पद की शपथ ली। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत केबिनेट मंत्री व सुप्रीम कोर्ट जज भी मौजूद थे। सख्त जज के तौर पर जाने जाने वाले देश के पहले सिख चीफ जस्टिस खेहर करीब सात महीने तक इस पद पर रहेंगे। वह देश के 44वें चीफ जस्टिस हैं। खेहर उस समय देश के चीफ जस्टिस बन रहे हैं जब कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच जजों की नियुक्ति को लेकर टकराव की चल रहा है।

LEAVE A REPLY