जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार शाम बिड़ला ऑडिटोरियम में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध गीतकार कविप्रदीप की स्मृति मेंआयोजित कार्यक्रम ’ऎ मेरे वतन के लोगों’ में शामिल हुए।
कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इसकार्यक्रम में ’सुर संगम’ गु्रपके कलाकारों ने कवि प्रदीप द्वारा लिखे मशहूर देशभक्ति एवं अन्य गीतों का गायन किया।
गहलोत ने कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों का आनन्द लिया और कलाकारों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर स्व. प्रदीप की पुत्री मितुल प्रदीप ने कवि प्रदीप फाउण्डेशन की ओर से प्रकाशित स्मारिका ’एक दीप-कवि प्रदीप’ की प्रति मुख्यमंत्री को भेंट की। कार्यक्रम में राजस्थान साहित्य अकादमी की पत्रिका ’मधुमती’ तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की पत्रिका ’जागती जोत’ के ’कवि प्रदीप’ परनिकाले गये विशेष अंकों का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश मीणा,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी,पूर्व सांसद श्री अविनाश पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।