जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को जयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित सेन्ट्रल पार्क में संगीतमय फव्वारे (म्यूजिकल फाउण्टेन) का लोकार्पण किया।
गहलोत ने लोकार्पण के बाद आमजन के साथ बैठकर फव्वारे से निकली फुहारों और संगीत का आनन्द लिया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला, विधायक अमीन कागजी एवं रफीक खान, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, श्री सीमेन्ट के प्रबन्ध निदेशक हरि मोहन बांगड़, अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य जन तथा बड़ी संख्या में पार्क में घूमने वाले आमजन भी उपस्थित थे। जयपुर विकास प्राधिकरण और श्री सीमेन्ट लिमिटेड के बीच हस्ताक्षरित सहमति पत्र के आधार पर इस फाउण्टेन का संचालन श्री सीमेन्ट द्वारा किया जाएगा। फव्वारे की निर्माण लागत करीब एक करोड़ रूपये है।