– बालिकाओं और महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार के तीन साल के मौके पर प्रदेशवासियों को सौगातें देते हुए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। गहलोत ने महिला और बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान का शुभारंभ किया। इससे बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन नि:शुल्क मिल सकेगा। सीएम ने गृह विभाग,आपदा प्रबंधन के 106.24 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इससे 543 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनेंगे। 12 पुलिस थानों के नवीन भवन, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवन, भरतपुर में 14वीं बटालियन भवन, प्रतापगढ़ में महाराणा प्रताप बटालियन का भवन, जोधपुर में एफ एसएल डीएनए प्रयोगशाला का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 96.15 करोड़ लागत के 7 छात्रावासों का शिलान्यास, 7 करोड़ लागत के 2 छात्रावासों का लोकार्पण किया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में
एक कौशल विकास केन्द्र का लोकार्पण, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना और अम्बेडकर डी.बी.टी वाउचर योजना का शुभारम्भ किया गया। सीएम ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग में 18.29 करोड़ और 17.92 करोड़ के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यों का शुभारंभ किया। इसी तरह 25 प्री-प्राइमरी ब्लॉक और छात्रावास का लोकार्पण, 178 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का शुभारम्भ, 94 आईसीटी लैब्स का लोकार्पण किया गया। तकनीकी शिक्षा विभाग 30 करोड़, उच्च शिक्षा विभाग के 44 करोड़ रुपये, कौशल और उद्यमिता विभाग के 146.31 करोड़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 294.48 करोड़ की लागत के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यों का शुभारंभ किया गया। सीएम ने जन कल्याण पोर्टल मोबाईल ऐप का विमोचन किया।