Chief Minister Ashok Gehlot, industry department, single window system

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों। उद्यमियों एवं कारोबारियों की सुविधा के लिए हमारी सरकार सिंगल विंडो सिस्टम को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाएगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाकर इस साल के अन्त तक इसे नए रूप में लागू किया जाए।

गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम में सुधार से उद्यमियों को अपना उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी और एक ही स्थान पर आवेदन कर वे अपना उद्यम शुरू कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि रीको प्रदेश में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ऎसी दीर्घकालिक नीति बनाए जिससे निवेशकों को अपने उद्योगों के लिए अनुकूल स्थान के साथ ही उचित दामों पर भूमि मिल सके। इससे उद्योगों का विस्तार करने में आसानी होगी तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजित होंगे। पॉलिसी में ऎसे प्रावधान भी शामिल करें जिससे किसी उद्योग के बन्द होने पर उसमें काम करने वाले श्रमिकों एवं अन्य कामगारों के हित सुरक्षित रहें।

बैठक में बताया गया कि नए सिंगल विंडो सिस्टम को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है जिससे उद्यमियों को वन स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा। जल्द ही इसकी तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने एमएसएमई उद्यमियों की बाधाएं दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए एमएसएमई एक्ट के बाद उद्यमियों से प्राप्त निवेश प्रस्तावों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों ने इस एक्ट के तहत ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त किए है, अधिकारी उनसे चर्चा कर उनके अनुभवों को जानें। उद्योग के विस्तार में उन्हें कोई समस्या है तो उसका समाधान करें। बैठक में उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्य मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया सहित उद्योग विभाग, रीको तथा बीआईपी के अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY