जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को बिड़ला सभागार में आयोजित नाटक ’भारत भाग्य विधाता’ देखा। पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग तथा श्रीमद् राजचन्द्र मिशन, धरमपुर की ओर से आयोजित इस नाटक में बापू के जीवन, उनके कृतित्व तथा राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का जीवन्त प्रदर्शन किया गया।
मुख्यमंत्री ने सपत्नीक पूरा नाटक देखा और बापू के योगदान को याद किया। उन्होंने कलाकारों के इस जीवन्त अभिनय की प्रशंसा की। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।