जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। करीब तीन घंटे तक पूरी संवेदनशीलता के साथ उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की सुनवाई की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं का निराकरण करें।
इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाजों एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विभिन्न संस्थाओं से संबद्ध महिलाएं और युवा भी जनसुनवाई में श्री गहलोत से मिले।