Chief Minister Ashok Gehlot, damage caused, grasshoppers

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए राज्य सरकार विशेष गिरदावरी करा रही है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

गहलोत सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाऊ तहसील के मीठी नाड़ी गांव में टिड्डी दल के हमले से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद धनाऊ पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मीठी नाड़ी में किसान कालूराम एवं भंवराराम के खेत में पहुंचकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने धनाऊ पंचायत समिति सभागार में टिड्डी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।

गहलोत ने कहा कि आमतौर पर रबी की गिरदावरी मार्च अथवा अप्रैल माह में होती है। लेकिन इस बार किसानाें को राहत पहुंचाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। किसानाें को तत्काल मदद दिलाने के लिए गिरदावरी का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री को किसानाें ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आए टिड्डी दल ने खेताें में खड़ी जीरे, इसबगोल एवं अरंडी की फसलाें को भारी नुकसान पहुंचाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष गिरदावरी का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाए। फसल में हुए खराबे का आंकलन करते हुए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। इस दौरान कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया एवं राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जैन, चौहटन विधायक श्री पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। विभागीय अधिकारियाें से ली खराबे की जानकारीः मुख्यमंत्री ने धनाऊ पंचायत समिति के सभागार में बैठक के दौरान जिले में टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के उपायाें के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकोश ने प्रदेश में टिड्डी के प्रकोप एवं रोकथाम के उपायाें से अवगत कराया। उन्हाेंने बताया कि इस बार 1993 से भी बड़ा टिड्डी दल का हमला हुआ है। आमतौर पर टिड्डी नवंबर-अक्टूबर माह में सक्रिय नहीं रहती लेकिन इस बार पाकिस्तान से असामान्य रूप से इनकी लगातार आवक जारी है। जिला कलक्टर श्री अंशदीप ने बताया कि जिले में 3 लाख 15 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। किसानाें को टिड्डी की रोकथाम के लिए कीटनाशक अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। टिड्डी चेतावनी संगठन के के.वी.चौधरी ने बाड़मेर जिले में टिड्डी की गतिविधियाें एवं रोकथाम के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY