Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार डूंगरपुर जिले में पहुंचने पर गहलोत का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। डूंगरपुर जिले की सीमा माही पुल पर जिला कलेक्टर
चेतन देवड़ा एवं जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री गहलोत को बुके भेंट कर उनकी आगवानी की।

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार बामणिया, राईया मीणा एवं शंकरलाल अहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार, समाजसेवी दिनेश खोडनिया, समाजसेवी नानूराम माली एवम गणमान्य नागरिकों व आमजन ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के माही पुल से गलियाकोट पहुंचने तक भीलूड़ा, दीवड़ा बड़ा, दीवड़ा छोटा, गवरेश्वर, सूरजगांव, खड़गदा, गड़ाजसराज, गलियाकोट आदि गांवों में ग्रामीण जनों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पाहार पहनाकर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने ग्राम खड़गदा में स्थित क्षेत्रपाल भैरव जी मंदिर एवं गलियाकोट में स्थित प्राचीन शीतला मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर तथा गलियाकोट दरगाह में जियारत कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। खड़गदा में नन्ही बालिकाओं ने परम्परागत तरीके से मुख्यमंत्री की आगवानी की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। गलियाकोट में स्थित विश्व प्रसिद्ध पीर फखरूद्दीन की दरगाह में जियारत कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

LEAVE A REPLY