Chief Minister Ashok Gehlot welcom
Chief Minister Ashok Gehlot welcom

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार को मुम्बई के सहभाद्री राजकीय अतिथि गृह में भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में मुम्बई निवासी राजस्थानियों ने गहलोत को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं प्रदेश के विकास के लिए शुभकामनाएं दी।
गहलोत ने मुम्बई में राजस्थानियों के विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उनका मुम्बई से प्रकाशित होने वाले राजस्थानियों से जुडे़ समाचार पत्र-पत्रिकाओं के पत्रकारों एवं सम्पादकों सहित राजस्थान प्रेस क्लब, मुम्बई के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत-सत्कार किया।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में राजस्थान प्रेस क्लब के गोबिन्द पुरोहित, हरि सिंह राजपुरोहित, निरंजन परिहार, सुरेश पाडीव, कन्हैयालाल खण्डेलवाल सहित कई प्रवासी पत्रकार शामिल थे। गहलोत से जालोर-सिरोही विकास परिषद के श्री रतन सिंह तुर्रा, राजस्थान राजपूत विकास परिषद के श्री खेत सिंह मेडतिया, श्री रमेश मेहता, श्री खेमराज कानूनगो, श्री समरत मल जैन, श्री कनकराज, श्री किसन डालमिया, श्री प्रभु मेहता, श्री ललित बोथरा, श्री शांतिलाल दोषी, श्री बाबूलाल मेहता, श्री भंवर सिंह राणावत, श्री कालू सिंह, श्री महेन्द्र सिंह देवड़ा, श्री खेत सिंह, श्री चेतन सिंह, श्री पृथ्वी सिंह, श्री धोक सिंह, श्री पहाड़ सिंह और श्री मंगल सिंह सहित विभिन्न समाजों औार संस्थानों के गणमान्य लोगों ने भेंट की।

LEAVE A REPLY