जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार गहलोत रविवार सुबह जयपुर से रवाना होकर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से नाथद्वारा एवं कांकरौली जाएंगे। वे वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अपराह्न बाद वे कांकरौली से बांसवाड़ा जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। गहलोत रविवार को रात्रि विश्राम बांसवाड़ा में करेंगे।
मुख्यमंत्री सोमवार को प्रातः बांसवाड़ा से रवाना होकर गलियाकोट (डूंगरपुर) जाएंगे। गलियाकोट से कुंआ पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गहलोत दोपहर में कुंआ से सड़क मार्ग से सीमलवाड़ा-झौथरी-डूंगरपुर-खैरवाड़ा होते हुए उदयपुर पहुंचेंगे।