जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की है।
गहलोत ने कहा कि बुद्धि और समृद्धि के आराध्य भगवान गणपति ने माता-पिता के प्रति सदैव आदर एवं सम्मान का भाव रखा। इससे प्रेरणा लेकर हमें भी अपने बुजुर्गों, अग्रजों, माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान और सेवा का संकल्प लेना चाहिए। उनके आशीर्वाद, ज्ञान और अनुभव से हमारी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए यह त्यौहार मनाएं।