ASHOK GAHLOT, JLF

जयपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

गहलोत ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व लोकतंत्र और संविधान में देश के लोगों की आस्था का प्रतीक है। यह दिन हमें हमारे महान संविधान निर्माताओं की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने देश के वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों का ही परिणाम है कि आज हम एक लोकतांत्रिक देश में संविधान प्रदत्त स्वतंत्रता और अधिकारों के साथ स्वाभिमानपूर्वक रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करते हुए देश की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लें, ताकि देश एवं प्रदेश उन्नति के नए आयाम छू सके। उन्होंने कहा कि हम सब आपसी भाईचारा, सद्भाव और सौहार्द्र बनाए रखने में योगदान दें ताकि हमारा देश-प्रदेश समृद्धि और खुशहाली की ओर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

LEAVE A REPLY