जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉक्टर्स डे (1 जुलाई) के अवसर पर प्रदेश के चिकित्सक समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने कहा कि यह दिन चिकित्सकों की सेवा व समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक अवसर है। कोरोना महामारी से जंग में डॉक्टर्स एक योद्धा की तरह सामने आए हैं। लोगों का जीवन बचाने में उन्होंने अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। प्रदेश के चिकित्सकों की मेहनत और विशेषज्ञता की वजह से राज्य सरकार कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन कर पाई, जिसकी प्रशंसा देश-दुनिया में हुई।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सदैव प्राथमिकता रही है। इसी कड़ी में पहले मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना और अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है। इन योजनाओं की सफलता में डॉक्टर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के कारण अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दिवंगत हुए चिकित्सकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।