जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का सर्किट हाउस में नागरिकों ने अपणायत के साथ स्वागत किया।
गहलोत जनसुनवाई के दौरान सभी लोगों से आत्मीयता से मिले और सहजता के साथ उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री से विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों एवं शिष्ट मण्डलों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने रंग-बिरंगे जोधपुरी साफे पहनाकर, सूत की मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का भावभीना स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, जिला प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई, पुलिस आयुक्त जोस मोहन, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY