जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री के जन्मदिवस के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गहलोत ने रविवार को चांदपोल स्थित इंदिरा गांधी भवन में शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और प्रदेश के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें श्रद्धा से याद किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अश्क अली टाक भी उपस्थित थे।