cm Ashok Gehlot, sensitivity, innocence, vimlesh sharma journalists, janprahari express
अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर 31,000 रुपये सहायता। शेष सभी वर्गो के बीपीएल परिवारों, अन्त्योदय परिवार, आस्था कार्डधारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार में लाभार्थियों की कन्याओं के विवाह पर तथा महिला खिलाडियों के स्वयं के विवाह पर 21,000 रुपये सहायता। कन्या के 10वीं पास होने पर 10,000 रुपये एवं स्नातक पास होने पर 20,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता। योजना के तहत अब तक 20,393 लाभार्थियों को 79 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY