Chief Minister raje, launches Amrit Diet Plan
Chief Minister raje, launches Amrit Diet Plan

जयपुर। मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय में किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आंगनबाडी केन्द्राें पर पंजीकृत 3-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओ को पूरक पोषाहार के साथ-साथ सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध कराने की 100 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष तक के बच्चाें को 15 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर का तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाआें को 19 ग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर का (एक दिवस के हिसाब से) सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराने हेतु स्किम्ड मिल्क पाउडर के 360 ग्राम एवं 456 ग्राम के पैकेट प्रथम चरण में दो माह (8 सप्ताह) के लिए एक बार आपूर्ति किया जाना निर्धारित किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के साथ स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरण हेतु अनुबंध किया गया है। इस योजना से राजस्थान के आंगनबाडी केन्द्रो में 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग के पंजीकृत लगभग 10 लाख बच्चे तथा 11 लाख महिलाएं एवं किशोरियां बालिकाएं लाभान्वित हो सकेगी। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती रोली सिंह, निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं, श्रीमती सुषमा आरोड़ा, आरसीडीएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY