जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान के खेतों में उपजे जैतून से तैयार पहली प्रोसेस्ड आॅलिव टी आॅलिटिया लॉन्च की। आॅलिव टी का यह उत्पाद ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 के दौरान राजस्थान सरकार तथा निजी कंपनी आॅलिटिया फूड्स के बीच हुए एमओयू के तहत तैयार किया गया है। राजे ने इस चाय की लांचिंग करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से उपजाए गये जैतून की गुणवत्ता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में जैतून की खेती को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास पिछले सालों में किये हैं, उसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कदम उठाकर वर्ष 2022 तक प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब होंगे।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान आॅलिव टी का स्वाद चखा तथा इसकी सराहना की। उन्होंने राजस्थान में तैयार हो रहे अन्य विश्वस्तरीय एग्री प्रोसेस्ड प्रोडक्ट भी देखे। राजे ने कहा कि हमारे मेहनतकश किसान भाइयों की उपज की विश्वस्तर पर मार्केटिंग के बेहतर प्रयास किये जाएं ताकि उन्हें इनके अच्छे दाम मिलें। इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि यह चाय एंटीआॅक्सीडेंट, एंटीडायबिटिक होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है। उन्होंने प्रदेश में जैतून की खेती की ओर किसानों के बढ़ते रूझान की जानकारी दी। आॅलिटिया फूड्स के निदेशक धर्मपाल गढवाल ने बताया कि यह विश्व की पहली प्रोसेस्ड आॅलिव टी है, जिसे राजस्थान में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यूके, यूएसए तथा खाड़ी देशों ने इसमें गहरी रूचि दिखाई है।