योजना में 75 वर्ष से कम आयु के वृद्ध को 750 रू. प्रतिमाह, 75 वर्ष से अधिक आयु को 1000 रू प्रतिमाह दिया जा रहा है। अब तक 50.88 लाख वृद्वजन को 14,197 करोड़ रुपये की सहायता कराइ जा चुकी है। योजना के तहत 55 वर्ष से कम आयु की विशेष योग्यजन महिला एवं 58 वर्ष से कम आयु के पुरुष को रू. 750 रु प्रतिमाह, 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष किन्तु 75 वर्ष से कम आयु के पेंशनर को 1000 रू प्रतिमाहतथा 75 वर्ष व अधिक आयु के पेंशनर को 1250 रू प्रतिमाह एवं किसी भी आयु के कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजन व्यक्ति को 1500 रू प्रतिमाह दिए जाते हैं। अब तक 5.82 लाख विषेष योग्यजन को 1,443 करोड़ रुपये की सहायतादी जा चुकी है।
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- मस्त खबर
- सीएमओ राजस्थान
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस