जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार से चित्तौड़गढ़ जिले के चार दिवसीय दौरे पर रहंेगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे आमजन से मुलाकात करेंगी तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगी तथा प्रतापगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।

राजे रविवार सुबह जयपुर से रवाना होकर भीलवाड़ा जिले की हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगी, जहां से वे चितौड़गढ़ के भादसोड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कपासन विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगी। राजे सोमवार सुबह प्रतापगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और उसके बाद निम्बाहेड़ा में जनसंवाद करेंगी।
मुख्यमंत्री मंगलवार को डूंगला में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी तथा बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जनसंवाद में हिस्सा लेंगी। राजे बुधवार को कपासन के मातृकुण्डिया में भगवान परशुराम पैनोरमा और मातृकुण्डिया मंदिर परिसर के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगी। इसके बाद वे चित्तौड़गढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधानसभा की जनता से रूबरू होंगी। उनका बुधवार शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY