Chief Minister Vasundhara Raje paid tribute to the Father of the Nation Mahatma Gandhi on his birth anniversary. Raje reached the statue of Mahatma Gandhi at Gandhi Circle on Tuesday morning and bowed down to him and remembered him.

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजे मंगलवार प्रातः गांधी सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचीं और बापू को नमन कर उन्हें याद किया।

राजे ने इस अवसर पर कहा कि हम सबको बापू के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सबको गले लगाकर अपने सपनों का राजस्थान बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के प्रिय भजन सुने। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, विधायक सुरेन्द्र पारीक तथा महापौर अशोक लाहोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY