Padmavat

मुम्बई : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पद्मावत’ को मंजूरी दे दी है तो इस फिल्म को राज्य में रिलीज होने से उनको कोई आपत्ति नहीं है।फिल्म के रिलीज के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि किसी को कानून अपने हाथ नहीं लेने दिया जाएगा।गौरतलब है कि गोवा भाजपा की महिला इकाई ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर फिल्म निर्माताओं को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिल गया है तो सैद्धांतिक रूप से मुझे कोई आपत्ति नहीं है। परंतु मैं यह जरूर देखूंगा कि कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर कुछ गलत तो नहीं हुआ है।’’ फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से ‘पद्मावत’ होने का हवाला देते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब ‘पद्मावती’ जैसा कुछ नहीं रह गया है। मेरा यह भी मानना है कि अब तक फिल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं मिला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कानूनी ढंग से सबकुछ करेंगे असैर सब कुछ सेंसर प्रमाणपत्र पर निर्भर करता है।’’ सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने कल कहा था कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है।

LEAVE A REPLY