नई दिल्ली। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को राजस्थान में सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों, ई-गवर्नेन्स और नवाचारों को लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राजस्थान के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह ने दिल्ली में होटल श्रृंगिला में आयोजित बीडब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड फोर्थ डिजिटल इंडिया समिट में मुख्यमंत्री राजे की ओर से यह अवार्ड ग्रहण किया।
अवार्ड समारोह में राजस्थान को बेस्ट स्टेट फॉर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अवार्ड सहित सूचना प्रौद्योगिकी आईटी क्षेत्र में कुल 9 अवार्ड्स मिले। राजस्थान सरकार को अभय राज सुरक्षा, भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना, ईएचआर ब्लॉक चैन, आई-स्टार्ट, भामाशाह, राजस्थान सम्पर्क, सीएम हैल्पलाइन, राजकाज, राजस्थान पेमेन्ट प्लेटफॉर्म और ई-मित्रा प्लस परियोजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए अवार्ड्स प्रदान कर सम्मामित किया गया। राज्य के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों की टीम ने अवार्ड्स ग्रहण किए।