जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को बूंदी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। राजे सोमवार दोपहर बूंदी जिले की नैनवां तहसील के देई ग्राम पहुंचेंगी, जहां वे मीणा समाज की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगी।
मुख्यमंत्री इस सम्मेलन में लगभग 150 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगी। विवाह समारोह के बाद उनका जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।