Chief Minister switched the light of Diwali and wished for prosperity and prosperity in the state by worshiping Lord Lakshmi.

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने धनतेरस पर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई दीवाली की रोशनी का स्विच आॅन कर शुभारम्भ किया और माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। राजे सबसे पहले जौहरी बाजार पहुंची जहां व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने वहां पूजा भी की। इसके बाद वे त्रिपोलिया बाजार, छोटी चैपड़, किशनपोल बाजार तथा अंत में एमआई रोड बाजार गईं। मुख्यमंत्री ने सभी जगहों पर व्यापार मण्डलों द्वारा की गई आकर्षक रोशनी एवं सजावट का स्विच आॅन कर शुभारम्भ किया।

मुख्यमंत्री ने त्रिपोलिया बाजार में व्यापार मण्डल की ओर से तैयार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और प्लास्टिक बैन का संदेश देने वाले पोस्टर का विमोचन भी किया। चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल द्वारा छोटी चौपड़ पर तैयार किए गए आकर्षक दरवाजे को उन्होंने काफी देर तक निहारा और कलाकारों की प्रशंसा की। जगह-जगह व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों ने राजे का माला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए। विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। राजे ने भी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान किशनपोल बाजार स्थित महाराजा स्कूल आॅफ आर्ट का भी अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY