Chief Minister ashok gahlot
Chief Minister ashok gahlot

सरकार के फैसलों से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मिली राहत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सोमवार को उनके निवास पर बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने मुलाकात की तथा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 के लेवल वन के पदों पर नियुक्ति समेत शिक्षित बेरोजगारों के हित में किए गए कई अहम फैसलों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने इन सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर सबके कल्याण की मंशा के साथ काम कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऎसे कई निर्णय किए गए हैं जिससे युवा रोजगार से जुड़ सकें।
इन युवाओं ने गहलोत से कहा कि सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पदों पर नियुक्ति, बेरोजगारी भत्ते समेत अन्य जो फैसले लिए हैं, उनसे प्रदेशभर के नौजवानों में विश्वास जाग्रत हुआ है।

रोजगार के अधिक से अधिक अवसर देने का किया वादा सरकार ने निभाया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि गहलोत के मुख्यमंत्री बनने के बाद बेरोजगारों को राहत मिली है।

LEAVE A REPLY