Chief Minister to serve poor and destitute people with their own hands

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बांगड़ परिसर के बाहर स्थित रैन बसेरे में गरीब एवं निराश्रित लोगों को अपने हाथों से खाना खिलाया। राजे की सहृदयता और उन्हें खुद खाना परोसते देखकर गरीब-बेसहारा लोग गद-गद हो गये। मुख्यमंत्री जब रैन बसेरे में खैरगढ़, आगरा निवासी बुजुर्ग पूरणमल को खाना परोस रही थी तो उनकी नजर पूरणमल के दोनों पैरों पर पड़ी जहां पट्टी बंधी थी। उन्होंने पूछा कि अस्पताल दिखाया या नहीं। इसके बाद जयपुर नगर निगम के आयुक्त रवि जैन को निर्देश दिए कि बुजुर्ग पूरणमल को हॉस्पीटल ले जाकर उनका उचित इलाज कराया जाये। राजे ने महिलाओं के रैन बसेरे में जाकर महिलाओं और बच्चों को भी खाना परोसा। हरसाणा (सीकर) की रामकली और नागपुर की सबीहा से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके हाल-चाल पूछे। राजे के साथ यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, महापौर श्री अशोक लाहोटी और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत श्री कैलाश शर्मा ने भी खाना परोसा।

LEAVE A REPLY