जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने युवा क्रिकेटर खलील अहमद को भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। टोंक जिले के निवासी खलील का हाल ही में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है।
राजे से खलील ने मंगलवार को 8, सिविल लाइन्स पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनको इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थान का मान बढ़ाया है। राजे ने उन्हें बेहतर भविष्य और अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर खलील के पिता खुर्शीद अहमद और राजस्थान राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान भी उपस्थित थे।