Chief Minister, Vasundhara Raje, declares, increase, height, Damia dam, dungarpur
Chief Minister, Vasundhara Raje, declares, increase, height, Damia dam, dungarpur

डूंगरपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डूंगरपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डिमिया बांध की ऊंचाई 1 मीटर तक बढ़ाने सहित डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर डूंगरपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और अन्य समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जिले में बैंकों से लेन-देन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तीन एटीएम तथा आगामी 15 अगस्त तक जिलेभर में 20 एटीएम शुरू करवाने की घोषणा की। स्थानीय लोगों ने एटीएम मशीनों की संख्या में कमी की बात रखी थी।

जनसंवाद के दौरान लोगों ने बताया कि जिले के 6 उपखण्डों में विकास अधिकारी के पद रिक्त हैं। इस पर श्रीमती राजे ने इन रिक्त 6 पदों पर पदस्थापन के निर्देश दिए। इसके बाद इन पदों पर पदस्थापन के आदेश जारी कर दिए गए।
मुख्यमंत्री को लोगों ने बताया कि मेताली ग्राम पंचायत में लंबे समय से पेयजल की समस्या है। इस पर उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मेताली में आरओ स्थापित करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY