जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर उनकी सुरक्षा में तैनात आरएसी कमाण्डोज को राखी बांधी। राजे को एसओएस चिल्ड्रन विलेज, शास्त्री नगर से आई बच्चियों ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने भी बच्चियों को राखी बांधी और उन्हें उपहार दिये।
राजे को झालावाड़ से आए जुड़वां भाइयों राम और श्याम ने भी राखी बांधी और चुनरी ओढाई। मुख्यमंत्री ने भी दोनों भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री ने मंत्री राजेन्द्र राठौड़, यूनुस खान, अरूण चतुर्वेदी, विधायक अशोक परनामी, संसदीय सचिव ओम प्रकाश हुडला सहित अन्य गणमान्यजनों को राखी बांधी। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी, चुनरी ओढाई और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री को केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ चेक भेंट मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन द्वारा केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया।