जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर क्लेट परीक्षा 2018 (काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट) में प्रथम व तृतीय स्थान पर आने वाले जयपुर निवासी अमन गर्ग व अनमोल गुप्ता ने भेंट कर आशीर्वाद लिया।मुख्यमंत्री ने दोनों विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राजे ने कहा कि पिछले कुछ वर्षाें में राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इसी का परिणाम है कि यहां के बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में प्रदेश का मान बढ़ा रहे हंै।