जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर दिल्ली से आए राष्ट्रीय सिख संगत के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह भी उपस्थित थे।
संगत के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अविनाश जायसवाल एवं राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. अवतार शास्त्री ने श्रीमती राजे से गुरू गोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व पर राजस्थान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में चर्चा की।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मण्डल ने सिरोपा, शाॅल एवं श्री साहेब कृपाण भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने 350वें प्रकाश पर्व पर देशभर में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।

LEAVE A REPLY