cm Vasundhara Raje, took, blessings, saints, dungarpur
cm Vasundhara Raje, took, blessings, saints, dungarpur

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार से झालावाड़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहंेगी। राजे सोमवार सुबह जयपुर से रवाना होकर झालावाड़ जिले के कोलाना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगी। यहां खानपुर तहसील के लड़ानिया गांव में शहीद मुकुट बिहारी मीना के परिवारजनों को सांत्वना देने जाएंगी। इसके बाद वे अकलेरा पहुंचकर मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों से रू-ब-रू होंगी।

राजे मंगलवार को झालरापाटन में बूथ सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। उनका मंगलवार शाम को ही जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY