जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से मिले 6 पुरस्कार मुख्यमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को भेंट किए। राजे ने इन पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह उपलब्धि सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ अन्य विभागों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 19 जून को आयोजित समारोह में राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास सुदर्शन सेठी, ग्रामीण विकास सचिव रोहित कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डाॅ. समित शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोटा जुगल किशोर मीणा तथा टोंक जिले की ग्राम पंचायत बगड़वा के सरपंच बनालाल गुर्जर ने ये पुरस्कार ग्रहण किए थे।