जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भयंकर बाढ़ और अतिवृष्टि की त्रासदी झेल रहे केरल प्रदेश को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ितों की मदद के लिए इस सहायता राशि जारी की।
राजे ने बाढ़ की विभिषिका में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है और त्रासदी में जान-माल को हुए व्यापक नुकसान पर चिंता भी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राजस्थान सरकार और राजस्थान के लोग केरलवासियों के साथ हैं और उन्हें हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने को तैयार हैं।