जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गवर्नर कल्याण सिंह को इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने सरकार बनने तक कार्य संभालने को कहा है। राजे ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देते हुए कहा किये जनादेश सर आंखों पर है।
हमारी भाजपा सरकार ने इन पांच वर्षों में विकास और गौरव के खूब काम किये। मुझे आशा है कि इन विकास के कार्यों एवं योजनाओं को आने वाली सरकार जारी रखेगी।
प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि हमारी पूरी पार्टी विधानसभा में उनकी आवाज बनकर काम करेगी। साथ में हम जनहित के काम में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। प्रदेशवासियों की आभारी हूं, जिन्होंने एक परिवार की तरह हमेशा मेरा साथ दिया। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने इस चुनाव में अथक परिश्रम के साथ काम किया।