बेंगलुरु, 29 जुलाई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण जीत लिया। उन्होंने ध्वनिमत से यह विश्वास मत जीता। साथ ही कर्नाटक विधानसभा ने ध्वनिमत से 3327 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को मंजूरी दी है। इसके ठीक बाद तमाम अटकलों को विराम देते हुए स्पीकर केआर रमेश कुमार अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
सदन में कुल 225 विधायक हैं लेकिन 17 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ये संख्या 208 हो गई.विधानमंडल दल की बैठक के बाद सोमवार को भाजपा ने अपने सभी 105 विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए एक व्हिप जारी किया था। अब बहुमत साबित करने के लिए 105 सीटों की ज़रूरत थी और खुद बीजेपी के पास 105 सीटें हैं और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है. ऐसे में 106 सीटों के साथ बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया.