जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन मेरेे लिए व्यक्तिगत क्षति है। स्व. मुखर्जी से मुझे हमेशा मार्गदर्शन मिला। देश के राष्ट्रपति तथा केन्द्र सरकार में वित्त, रक्षा एवं विदेश सहित अन्य मंत्रालयों में मंत्री के तौर पर राष्ट्र निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे और उन्हें सभी को साथ लेकर चलने में महारत हासिल थी। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके मधुर व्यक्तिगत संबंध थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन से देश ने एक उच्च स्तर का राजनेता एवं एक विद्वान व्यक्तित्व खो दिया है, उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।