योजना का लाभ राज्य की सम्पूर्ण जनता के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है तथा राज्य का कोई भी व्यक्ति दवा के अभाव में चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के माध्यम से राज्य के लगभग 17550 चिकित्सा संस्थानों में निरूशुल्क दवायें उपलब्ध करायी जा रही है। इनमें  713 प्रकार की दवाइयों, 181 सर्जिकल एवं 77 सूचर्स को सम्मिलित करते हुए कुल 971 औषधियां निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना पर 3 वषोर्ं में 2085 करोड़ रुपये व्यय किए।

LEAVE A REPLY