जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का मारवाड़ की जनता जबरदस्त विरोध कर रही है। सरकारी तंत्र और खजाने के दम पर की गई गौरव यात्रा सरकार के धन का दुरूपयोग मात्र साबित हो रही है और जगह-जगह गौरव यात्रा का विरोध हो रहा है। सरकार के कुषासन, जुल्म और भ्रष्टाचार से पीड़ित जनता जगह-जगह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को काले झण्डे दिखा रही हैं। मुख्यमंत्री के साथ बहुत बडी तादाद में पुलिस अधिकारी और पूरा सरकारी तंत्र चल रहा है इसके बावजूद जनता का विरोध यह दर्षाता है कि जनता इतनी पीडित है कि उसका आक्रोष पुलिस के डण्डे और जुल्म से नहीं डर रहा। प्रतिदिन सैकडों लोग सड़कों पर खड़े होकर मुख्यमंत्री की यात्रा को काला झण्डा दिखा रहे हैं और मुख्यमंत्री काले झण्डे दिखाने वाले लोगांे से बात नहीं कर रही है।
खाचरियावास ने कहा कि कल मुख्यमंत्री की सभा में जो लोग सरकार से पीडित थे उन्होंने काले झण्डे दिखाये, परन्तु उनसे समस्या पूछने की बजाय मुख्यमंत्री ने उन्हें गिरफ्तार करा दिया। यदि मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में मुख्यमंत्री के पास जनता के सवालों का कोई जवाब होता तो मुख्यमंत्री काला झण्डा दिखाने वालों के बीच में जाकर उनके दर्द और पीडा को पूछकर, उनकी समस्याओं का समाधान करती। अधिकारियों को उनके कार्य करने के लिये निर्देष देती तो लगता कि मुख्यमंत्री जनता का सम्मान करती हैं लेकिन जिस तरह मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा में पुलिस जनता को दौडा-दौड़ा कर पीट रही है, जगह-जगह लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा पूरी तरह से विफल हो गई है।
खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री सरकारी ताकत के दम पर गौरव यात्रा निकाल रही है लेकिन इस यात्रा में आगे-आगे जो पुलिस चलती है वो लोगों पर डण्डे बरसाकर उन्हें हटाने में लगी रहती है। इससे स्पष्ट हो गया है कि मुंख्यमंत्री की गौरव यात्रा पूरी तरह से जनहित में ना होकर चुनावी फण्डा है। राजस्थान की जनता के साथ धोखा करने के कारण मुख्यमंत्री के प्रति लोगों में भारी आक्रोष व्याप्त है। मारवाड़ में लोगों का जो विरोध खुलकर सामने आया है उससे स्पष्ट हो गया है कि सरकारी गौरव यात्रा पूरी तरह से फेल हो चुकी है।