जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा एवं संस्कार देने वाले शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक हैं। विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण कर उन्हें योग्य नागरिक बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों के सम्मान में अभिवृद्धि के लिए कृतसंकल्पित है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा से संबंधित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, जिन्हें शिक्षकों की सहभागिता से ही सफल बनाया जा रहा है। अशोक गहलोत ने शिक्षकों से अपील की है कि वे विद्यार्थियों को सद्भावना, देशप्रेम और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार करें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान परम्परा को और मजबूत बनाएं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबा रामदेव जयंती और तेजादशमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी अपने अलौकिक गुणों के कारण ही पूरे प्रदेश में लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि बाबा रामदेव ने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने अत्याचार, वैर-द्वेष, छुआछूत सहित कई सामाजिक बुराइयों को मिटाकर समरसता स्थापित करने और गरीबों तथा जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। बाबा रामदेवजी का मेला राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ रक्षार्थ अपना बलिदान देने वाले वीर तेजाजी ने समाज को निरीह पशु-पक्षियों की रक्षा करने का अमिट संदेश दिया। उन्होंने लोक कल्याण और परोपकार की भावना को कण-कण में संजोने के कार्य किए।
– राज्यपाल की शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक एवं विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए शिक्षकों से अपने विद्यार्थियों को पुस्तकीय और व्यवहारिक ज्ञान के साथ- साथ उदात्त जीवन मूल्यों, आदर्शों और संस्कृति की शिक्षा प्रदान करने का भी आह्वान किया।