जयपुर। आरएसएस के संघसंचालक मोहन भागवत बुधवार रात को जयपुर पहुंच गए हैं। १९ सितम्बर तक जयपुर प्रवास के दौरान आरएसएस राजस्थान की कार्यकारिणी, प्रांत प्रचारक व प्रचारकों के अलावा साधु-संतों और सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। राजस्थान में संघ कार्यों की समीक्षा करेंगे और संघ के तय एजेण्डे की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे। आज गुरुवार को संघ प्रमुख भागवत ने संघ कार्यालय भारती भवन में जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ प्रांत के संघचालक, प्रांत कार्यवाह और प्रांत प्रचारकों के साथ तीन स्तरीय बैठकें की। बैठक में संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। कल शुक्रवार को राजस्थान के सभी प्रचारकों के साथ भागवत की बैठक होगी। भारती भवन में ही तीनों प्रान्तों के प्रचारको की बैठक रहेगी। इसके बाद भागवत जामडोली में प्रवास करके वहां खण्ड कार्यवाह अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में रहेंगे। 16 सितम्बर को भागवत साधु-संतों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर धर्म-समाज के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 18 सितम्बर को जयपुर महानगर के मुख्य शिक्षक कार्यवाहों से मिलेंगे और मातृशक्ति- घुमंतु जातियों के प्रमुखों के साथ विचार विमर्श करेंगे। सात दिवसीय प्रवास के दौरान भागवत से भाजपा के पदाधिकारी, नेता और जनप्रतिनिधियों के मिलने का भी कार्यक्रम है। सीएम वसुंधरा राजे भी मोहन भागवत से मिल सकती है और उन्हें राजस्थान में पार्टी व सरकार के कार्यक्रमों के बारे में रिपोर्ट दे सकती है।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव प्रमुख मोहन भागवत ने ली प्रांत प्रचारकों से संघ कार्यों की रिपोर्ट