जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा ने गुरुवार को मध्यान्ह स्वास्थ्य भवन में अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने भी कार्यभार ग्रहण किया। शर्मा ने स्वास्थ्य भवन स्थित अपने कक्ष में धर्मपत्नी श्रीमती वीरा शर्मा, पुत्र सागर शर्मा व पुत्री स्वाति शर्मा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री गर्ग के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय व बलजीत यादव भी मौजूद थे। इसके बाद स्वास्थ्य भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। शर्मा ने चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने घोषणा पत्र को आधार मानकर सभी कार्यों को तत्परतापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यभार ग्रहण किया
चिकित्सा मंत्री ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां करने एवं पूर्व में ही आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए व्यापक जनचेतना जागृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने 24 घंटे नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया ताकि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इसमें विद्यार्थियों व पंचायत राज संस्थाओं का सहयोग लेने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
108 एम्बुलेंस सेवाओं को किया जायेगा सुदृढ़
उन्होंने 108 एम्बुलेंस की सेवाओं को सुधारने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं के प्रति विशेष गंभीरता पर बल दिया।उन्हाेंने खाद्य पदाथोर्ं में मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने चिकित्सा संस्थानों में निर्धारित समय पर चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, शासन सचिव आयुर्वेद अश्विनी भगत, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा हेमन्त गेरा, मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा, आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार गुप्ता, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के. माथुर, निदेशक आरसीएच डॉ. श्रीराम मीना, निदेशक ईएसआई डॉ. आरएस छीपी, सहायक रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।