जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अक्षय तृतीया (18 अप्रेल) के पावन पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य करने का विशेष महत्व है, लेकिन अज्ञानता के चलते कुछ लोग इस दिन बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को बढावा देते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक ऐसी कुरीति है जिसका बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों सहित सभी प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि वे बाल विवाह को रोकने तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के सरकार के प्रयासों में सहभागिता निभाएं।