कोलकाता। जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन ने आज बताया है कि बाल यौन उत्पीड़न के मामले में स्कूल अब भी बंद रहेगा। स्कूल में चार वर्षीय एक बच्चे के साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ टॉलीगंज मेट्रो स्टेशन के बाहर गुस्साए अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। स्कूल के अधिकारियों ने एक नोटिस में सभी अभिभावकों और संबंधित सभी लोगों को सूचना दी है कि जूनियर और सीनियर सेक्शन की कक्षाएं सोमवार से भी निलंबित ही रहेंगी।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि जिन दो शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को कल गिरफ्तार किया गया था उन्हें सेवा से हटा दिया गया है और अभिभावक आगे की जानकारी के लिए प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं। वहीं छात्रों के अभिभावकों ने इस मामले को दबाने की कोशिश के आरोप में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और कक्षा अध्यापक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।