Children, proud, giving nation,wide devotion
Children, proud, giving nation,wide devotion

जयपुर. विभिन्न संस्थाओं के बच्चों ने स्वंत्रतादिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ती गीतों नृत्यों की शानदार प्रस्तुतिया देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बाल अधिकारिता, विशेष योग्यजन एवं सामाजिक अधिकारिता विभाग द्वारा स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप ओडिटोरियम विद्या भवन में विभिन्न संस्थाओं के बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सैकडों छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बच्चों ने गणेश वन्दना, से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया है। आचल बालिका गृह, राजकीय शिशु गृह, एस.ओ.एस. बाल ग्राम, आई इण्डिया द्वारा संचालित स्नेहाचल बाल गृह, गरिमा स्वयं होम, उडयन केयर बालिका गृह, आश्रम केयर बाल गृह, केथ संस्थान, राजकीय विमंदित गृह जयपुर, बाल आश्रम विराट नगर, रेज आशा की एक किरण आदि संस्थाओं ने सामुहिक एवं एकल नृत्य तथा देश भक्ती के गानों पर प्रस्तुत किये जो दर्शकों ने तालिया बजाकर सराहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. अरूण चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी महान्ति, निदेशक डा. समित शर्मा ने सभी दर्षकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढाया। 76 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे.सी महान्ति व निदेशक डॉ. समित शर्मा ने विभाग में पालनहार, पेशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, सहयोग एवं उपहार योजना, योग्यजन शिविर, वयोश्री योजना शिविर, भवन सुधार अभियान में छात्रावासों बच्चों का प्रवेश व ठहराव क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला अधिकारियों, सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों, विद्यालयों के प्राचार्यो, छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय के कार्मिको, लेखाकारों, सूचना सहायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार शिकावार व सदस्य गण विभिन्न विभागों के अधिकारी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY